Entertainment
New Year 2024 के स्वागत के लिए स्विट्जरलैंड पहुंचीं बेबो, मना रहीं वेकेशन

New Year 2024: करीना कपूर खान अपने शौहर सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर और जहांगीर के साथ स्विस आल्प्स में नया साल मनाएंगी. इस बार उनके साथ उनकी करीबी दोस्त नताशा पूनावाला भी शामिल हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों से उनकी ताजा तस्वीर यह साबित करने के लिए काफी है कि वे खूब मस्ती कर रहे हैं.