Entertainment

New Year 2024: नए साल के जश्न के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, सिर्फ खाने का होगा खर्चा, देखें लिस्ट

 उधव कृष्ण/पटना. आजकल के तनाव भरे जीवन शैली को जीने वाले लोगों में ज्यादातर लोगों को हरपल एक ऐसे मौके की तलाश रहती है, जहां वे सारे तनाव को भुलाकर आज के हर पल का भरपूर आनंद उठा सकें. अगर ऐसे ही मनोरंजन और रोमांचक पल की तलाश में आप या आपके कोई परिचित हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि, हम इस खबर में पटना के कुछ ऐसे पार्टी जोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बिताया हुआ हर एक पल आपके लिए बेहद खुशनुमा और बेहतरीन हो सकता है. सबसे अच्छी बात है कि ये पार्टी जोन्स के लिए आपको अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना होगा. तो फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं पटना के फ्री पार्टी जोन्स के बारे में.

My first Flight Restaurant: इसका एम्बियंस आपको ऐसा फील देगा जैसे आप सचमुच किसी फ्लाइट में ही बैठे हो. इसके ऊपर के फ्लोर पर ही आपको फ्री पार्टी जोन मिल जाएगा. रेस्टोरेंट के ऑनर राजू बताते हैं कि यहां 50 से 100 लोग एक साथ मुफ्त में पार्टी कर सकते हैं. राजू की मानें तो ये जगह इंगेजमेंट, शादी, रिसेप्शन और सालगिरह मनाने के लिए उपयुक्त है. यहां सिर्फ आपको खाने पीने और एक्स्ट्रा डेकोरेशन का चार्ज देना होगा. बुकिंग हेतु अधिक जानकारी के लिए आप +91 82523 07209 पर संपर्क कर सकते हैं. ये रेस्टोरेंट पटना में अगम कुआं के  पहाड़ी रोड पर स्थित है. इस रेस्टोरेंट के खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से रात 12:00 बजे तक है.

The Disc 1947: इस साउंड प्रूफ पार्टी जोन में आप लजीज व्यंजनों का स्वाद लेते हुए अपने यार दोस्तों या फिर अपने रिश्तेदारों के साथ पार्टी को एंजॉय कर सकते हैं. यहां के ऑनर आकाश बताते हैं कि चाहे स्पेशल थीम वाली पार्टी हो या सामान्य पार्टी यहां के साउंड प्रूफ हॉल में डीजे के साथ आप रुफटॉप का आनंद भी ले सकते हैं. यहां भी पार्टी करने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है. रिसेप्शन, बर्थडे इत्यादि के लिए ये जगह उपयुक्त है. अधिक जानकारी के लिए आप 78702 30432 पर संपर्क कर सकते हैं. इसकी लोकेशन- 45/सी, सहयोग हॉस्पिटल लाने, पाटलिपुत्रा, मेन फील्ड है. इसे सुबह से देर रात तक के लिए बुक किया जा सकता है.

Sky Fall Restaurant: इस रेस्टोरेंट में भी आप अपनी पार्टी को पूरे उमंग के साथ मना सकते हैं. यहां के ऑनर बताते हैं कि 50 लोगों से ज्यादा होने पर यहां पार्टी के लिए लगने वाले 2000 रुपए के चार्ज को माफ़ कर दिया जाता है. हालांकि, तब शर्त यही रहती है कि आपको खाने पीने और कैटरिंग का समान इसी पार्टी जोन से लेना पड़ता है. यहां के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप +91 90310 27447 पर संपर्क कर सकते हैं. इसकी लोकेशन -B-1, पीसी कॉलोनी रोड, कंकड़बाग है.

Celeberation: इस रेस्टोरेंट में 35 से 40 लोगों की क्षमता है. यहां के ऑनर बताते हैं कि ये पार्टी जोन बर्थडे और स्मॉल गैदरिंग के लिए बेस्ट प्लेस बन सकती है. अधिक जानकारी लेने के लिए आप +91 98352 70412 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां आने के लिए आपको सुमति प्लेस, बोरिंग रोड आना होगा.

Tags: Bihar News, Local18, New Year Celebration, PATNA NEWS

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj