Rajasthan
New year 2024 Welcome Milk Mahotsav | नववर्ष 2024 के स्वागत में सज गया शहर, अनूठे अंदाज में होगा स्वागत

जयपुरPublished: Dec 31, 2023 11:51:59 am
New year 2024: नववर्ष 2024 के स्वागत में आज कई जगहों पर आयोजन हो रहे है। रात होते ही शहर में नववर्ष के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिलेगा। गुनगुना मीठा दूध पिलाकर व्यसन मुक्ति का संदेश दिया जाएगा।
नववर्ष 2024 के स्वागत में सज गया शहर, अनूठे अंदाज में होगा स्वागत
जयपुर। नववर्ष 2024 के स्वागत में आज कई जगहों पर आयोजन हो रहे है। रात होते ही शहर में नववर्ष के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिलेगा। गुनगुना मीठा दूध पिलाकर व्यसन मुक्ति का संदेश दिया जाएगा। कई स्थानों पर दूध के साथ पकौड़ी और जलेबी भी खिलाई जाएगी। लोग एक—दूसरे को नववर्ष की बधाई देने की होड़ सी मचेगी। नववर्ष के स्वागत को लेकर शहर के होटल व रिसोर्ट्स आदि सजकर तैयार है।