New Year 2025: ठंडी-ठंडी वादियों में यहां मनाए नया साल, बंपर सैलानियों की हो रही एंट्री, कुछ इस तरह होगा जश्न

सिरोही:- राजस्थान का प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू न्यू ईयर पर टूरिस्ट अट्रेक्शन बन गया है. पिछले दो दिनों से यहां काफी सैलानी पहुंच रहे हैं. नए साल का स्वागत मिनी कश्मीर माउंट आबू की हसीन वादियों में करने के लिए खास तौर पर गुजरात पर्यटकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की लेक पर न्यू ईयर से पूर्व पर्यटकों की खासी भीड़ नजर आई. पर्यटक लेक मार्केट में खरीदारी के साथ परिक्रमा पथ पर वॉकिंग के साथ यहां के नजारों का आनंद ले रहे हैं. माउंट आबू में न्यू ईयर सीजन को लेकर होटल हाउसफुल हैं और पहले बुकिंग नहीं करवा पाने वाले पर्यटकों को रूम के लिए मनमाना दाम चुकाना पड़ रहा है.
माइनस में न्यूनतम तापमान, बर्फ के नजारे का ले रहे आनंदमाउंट आबू में इन दिनों सर्दी तेज होने से न्यूनतम तापमान जमावबिन्दु से नीचे बना हुआ है. तापमान में गिरावट के चलते सुबह बर्फ का नजारा और कोहरे के बीच अरावली की पहाड़ियों के नजारे पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं. कोहरे के बीच नक्की लेक में शिकारा बोट में बोटिंग करने का पर्यटकों को अलग ही आनंद आता है. माउंट आबू में पर्यटक सनसेट पॉइंट पर डूबते सूरज के सुंदर नजारे के साथ ही अरावली की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर, हनीमून पॉइंट, शूटिंग पॉइंट, टॉड रोक, ट्रेवर्स टैंक से आबू की वादियों को निहारने का आनंद ले रहे हैं.
पर्यटक बोले- ‘यहां का नजारा शिमला और कश्मीर जैसा’माउंट आबू में 31 दिसम्बर को नए साल के स्वागत के लिए कई होटलों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन हो रहा है. होटल व्यवसायियों ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार काफी पर्यटक पहुंचे हैं. कई होटल पूरी तरह बुक हो चुके हैं. चित्तौड़गढ़ से परिवार के सतह घूमने आए पर्यटक गायत्री ने लोकल 18 को बताया कि उन्होंने माउंट आबू की सर्दी के बारे में काफी सुना था. न्यू ईयर पर यहां घूमने आए हैं और साल के आइटम दिन ये जगह मिनी कश्मीर जैसी लग रही है. सुबह पोलो ग्राउंड और गाडियों की छतों पर बर्फ का नजारा देखने को मिला.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान की ये किन्नर बनी भूखे लोगों का सहारा, बच्ची को ले रखा है गोद, कहा- ‘विदेश में पढ़ाकर बनाऊंगी..’
न्यू ईयर को लेकर जारी की गई गाइडलाइनवहीं न्यू ईयर ओर सिरोही पुलिस ने आमजन और पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने Local 18 को बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में जिला पुलिस की ओर से सार्वजनिक सुरक्षा और शांतिपूर्ण जश्न सुनिश्चित करने लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस द्वारा नववर्ष जश्न के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने व शांतिभंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों से नववर्ष जश्न को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने, शराब पीकर व ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, यातायात नियमों की पूर्णतयाः पालना करने, उत्पात, हुडदंग व शांतिभंग नहीं करने, सड़क पर वाहन खड़ा कर मार्ग अवरूद्ध नहीं करने, निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही वाहन पार्क करने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है.
Tags: Local18, New Year Celebration, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 15:45 IST