New Year Alcohol Warning Who Should Not Drink Liquor | न्यू ईयर पर इन 5 बीमारियों के मरीज न पिएं शराब वरना बिगड़ेगी सेहत

Who Should Not Drink on New Year: इस वक्त पूरी दुनिया नए साल यानी 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुटी हुई है. 31 दिसंबर की रात से ही लोगों का न्यू ईयर का सेलिब्रेशन शुरू हो जाएगा और 1 जनवरी तक चलेगा. न्यू ईयर सेलिब्रेशन का नाम आते ही दिमाग में पार्टी, म्यूजिक और ड्रिंक्स का ख्याल सबसे पहले आता है. हालांकि हर किसी के लिए शराब का सेवन सुरक्षित नहीं होता है. कुछ बीमारियों से जूझ रहे लोग अगर नए साल के जश्न में शराब पिएंगे, तो इससे तबीयत बिगड़ सकती है. नए साल की एक लापरवाही आपकी तबीयत खराब कर सकती है. डॉक्टर्स की मानें तो कुछ बीमारियों से जूझ रहे लोगों को नए साल का जश्न बिना शराब के ही मनाना चाहिए. अगर ऐसे लोग ड्रिंक्स लेंगे, तो नए साल के जश्न का मजा बिगड़ सकता है.
ऐसे लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन में न पिएं शराब
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीज :दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट और सीनियर फिजीशियन डॉ. अनिल बंसल ने को बताया कि जिन लोगों को फैटी लिवर, हेपेटाइटिस या लिवर सिरोसिस की समस्या है, उनके लिए शराब सबसे ज्यादा खतरनाक होती है. शराब सीधे लिवर पर असर डालती है और उसकी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है. नए साल की पार्टी में थोड़ा-सा शराब का सेवन भी लिवर फेल्योर का खतरा बढ़ा सकता है और पहले से चल रहे इलाज को बिगाड़ सकता है.
हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज के पेशेंट्स : हाई बीपी या दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों को शराब पीने से बचना चाहिए. ऐसे मरीजों के लिए शराब पीना जोखिम भरा हो सकता है. शराब ब्लड प्रेशर को अचानक बढ़ा सकती है, जिससे हार्ट अटैक या स्ट्रोक का रिस्क बढ़ जाता है. शराब कई दवाओं के असर को भी कम कर देती है, जिससे हालत बिगड़ सकती है.
डायबिटीज के मरीज भी शराब से बचें : डायबिटीज के मरीजों को भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शराब नहीं पीनी चाहिए. शराब ब्लड शुगर लेवल को अचानक ऊपर या नीचे कर सकती है, जिससे चक्कर आना, बेहोशी या हाइपोग्लाइसीमिया का खतरा रहता है. खासकर खाली पेट शराब पीना डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
पेट और पाचन से जुड़ी बीमारियां : जिन लोगों को गैस्ट्राइटिस, अल्सर, एसिडिटी या पाचन संबंधी समस्याएं हैं, उन्हें शराब से दूरी बनानी चाहिए. शराब पेट की परत को नुकसान पहुंचाती है, जिससे जलन, दर्द, उल्टी और ब्लीडिंग तक हो सकती है. नए साल की पार्टी के बाद पेट की समस्या पूरी खुशी खराब कर सकती है.
माइग्रेन, एंजायटी या न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम्स : माइग्रेन, एंग्जायटी, डिप्रेशन या मिर्गी जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों में शराब लक्षणों को ट्रिगर कर सकती है. इससे तेज सिरदर्द, घबराहट, नींद की समस्या या दौरे पड़ने का खतरा बढ़ सकता है. शराब कई मानसिक और न्यूरोलॉजिकल दवाओं के साथ रिएक्ट भी कर सकती है.



