New Year Celebration: आसमान पर पहुंचा फ्लाइट्स का किराया, जानें किस शहर के लिए कितना वसूल रही है कंपनियां

हाइलाइट्स
नए साल की तैयारियां
एयरलाइंस कंपनियां ने कसी कमाई के लिए कमर
प्रमुख शहरों का दो से करीब तीन गुना तक बढ़ाया किराया
जयपुर. 31 दिसंबर आने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. लोग नया साल मनाने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ अलग अलग डेस्टिनेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. लोगों की इस प्लानिंग की भनक एयरलाइंस कंपनियों को भी है. लिहाजा मौके का फायदा उठाते हुए एयरलाइंस कंपनियों टिकटों के दामों में तीन गुणा तक बढ़ोतरी कर दी है. अगर आप भी जयपुर एयरपोर्ट से न्यू ईयर पर किसी ट्यूरिस्ट सिटी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए.
31 दिसंबर और उसके बाद साल 2024 के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी है. नए साल का जश्न मनाने के लिए उच्च मध्यम वर्गीय परिवार एयरपोर्ट की तरफ रूख करते हैं. एयरलाइंस कंपनियां इस बात को भलीभांति जानती हैं और अंत समय में यात्रा करने वालों के लिए टिकटों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है. जयपुर से गोवा, मुंबई, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चंडीगढ़ और पुणे के टिकट तीन गुणा ऊंचे दामों पर ऑनलाइन बिक रहे हैं.
28 से 30 दिसंबर तक एयरलाइंस के किरायों पर एक नजर
28 दिसंबर को गोवा का किराया 12768 रुपये
29 दिसंबर को वाराणसी का किराया 7283 रुपये
29 दिसंबर को चंडीगढ़ का किराया साढ़े चार हज़ार से साढे सात हजार तक
28 दिसंबर को जैसलमेर का किराया लगभग 19 हजार रुपये
29 दिसंबर को जोधपुर का किराया लगभग 14 हजार रुपये
28 दिसंबर को उदयपुर का किराया 14 से लगभग 16 हजार रुपये
30 दिसंबर को मुंबई का किराया 9 से लगभग 21 हजार रुपये
29 दिसंबर को पुणे का किराया 19 से लगभग 21 हजार रुपये
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में अधिकतर फ्लाइट्स की बुकिंग फुल है
जयपुर से मुंबई के लिए रोजाना 12 फ्लाइट है और किराया बढ़ने के बावजूद सभी फ्लाइट्स में बुकिंग फुल है. गोवा के लिए सिर्फ एक फ्लाइट है और किराया बढ़ने के बावजूद फ्लाइट की बुकिंग फुल आ रही है. एयरलाइंस के किरायों पर नियंत्रण के लिए DGCA नजर रखती है लेकिन नए साल पर अचानक किरायों में तीन गुणा बढ़ोतरी के बाद भी DGCA ने आंखें मूंद रखी है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब एयरलाइंस कंपनियां मौके का फायदा उठा रही हैं.
त्योहारों के मौके पर पर भी एयरलाइंस कंपनियां किराया बढ़ाती है
एयरलाइंस कंपनियां न्यू ईयर ही नहीं बल्कि दीवाली, होली, छठ और ईद के मौके पर भी यही करती हैं. ऐसे हवाई यात्री जो त्यौहार या नए साल के आखिरी वक्त पर सफर करते हैं उन्हें मजबूरी में महंगे टिकट खरीदने पड़ते हैं. क्योंकि उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है. बहरहाल अगर आप भी जयपुर से इन शहरों के लिए सफर कर रहे हैं तो एक बार अपना बजट जरूर चेक कर लीजिएगा.
.
Tags: Airlines, Jaipur Airport, Jaipur news, New year, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 18:59 IST