New Year Celebration 2025: जयपुर बना सबसे हॉट डेस्टिनेशन, टूटकर पड़ रहे हैं टूरिस्ट, ठिकाना मिलना हुआ मुश्किल
महिमा जैन.
जयपुर. दुनियाभर में नए साल के जश्न की तैयारियां हो गई है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर सबसे हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है. देश और दुनिया में गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर में देसी और विदेशी टूरिस्टों की भीड़ टूटकर पड़ रही है. छोटे से लेकर बड़े होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं तक सब बुक हो चुके हैं. बिना होटल बुकिंग के पिंकसिटी आ रहे टूरिस्टों को रुकने का ठिकाना मिलना मुश्किल हो रहा है. टूरिस्ट नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर पहुंच गए. वे इस हिस्टोरिकल सिटी के टूरिस्ट स्पॉट पर परिवार के साथ एजॉय करने मशगूल हैं.
पर्यटकों की इस उमड़ी भीड़ को देखते हुए टूरिस्ट और होटल कारोबारियों में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. टूरिस्टों के लिए होटल्स में अलग-अलग थीम की पार्टियां प्लान की गई है. अब इंतजार 31 दिसंबर की रात का है. पिंकसिटी के बाजार गुलजार हैं. हर तरफ टूरिस्टों की बहार है. पर्यटन के लिहाज से दिसंबर का अंतिम सप्ताह जयपुर में पीक सीजन होता है. यहां नए साल के जश्न की तैयारियां क्रिसमस से ही शुरू हो जाती है. नए साल के जश्न के लिए पयर्टक परिवार सहित पहले ही पड़ाव डाल देते हैं.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
डोमेस्टिक टूरिस्ट का फुटफॉल ज्यादा हैहोटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान के मुताबिक डोमेस्टिक टूरिस्ट का फुटफॉल ज्यादा है. गुजरात, मध्यप्रदेश, केरला, तमिलनाडू ,गोवा, उत्तराखंड और सिक्किम से डोमेस्टिक टूरिस्ट जयपुर पहुंच रहा है. ये टूरिस्ट यहां के हेरिटेज स्पॉट का दीदार कर रहा है. अन्य प्रदेशों के मुकाबले टूरिस्टों को यहां की गुलाबी सर्दी ज्यादा पसंद आती है. इसके साथ ही यहां की कल्चरल नाइट्स भी पर्यटकों को लुभाती है.
स्पेशली राजस्थानी फूड को भी प्रमोट किया जाएगाहोटेलियर्स के मुताबिक 21-22 दिसंबर तक ही 65 से 70 फीसदी बुकिंग हो चुकी थी. अब तो किसी भी होटल में कमरा मिलना बेहद मुश्किल हो रहा है. पूर्व में बुक कराए गए रूम्स वाले टूरिस्ट की बुकिंग कैंसिल होने पर ही कमरे उपलब्ध हो पा रहे हैं. इस बार न्यू ईयर के जश्न में स्पेशली राजस्थानी फूड को भी प्रमोट किया जाएगा. नामचीन सिंगर्स अपनी प्रस्तुति देंगे. कई सेलिब्रेटी भी न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. होटेलियर्स अपने पावणों को हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए तैयार हैं.
Tags: Best tourist spot, India main tourist spot, New year, New Year Celebration, New york news, State Tourism, Tourism business, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 15:07 IST