New Year Party 2025: नए साल पर जश्न में डूबेगा जोधपुर, यहां होगा मजेदार कार्यक्रम, नोट कर लें समय और पता

जोधपुर:- नए साल के वेलकम के लिए जोधपुर के विभिन्न होटल व रिसोर्ट ने जश्न की तैयारी कर ली है. आप भी अपने परिवार व दोस्तों के साथ नए साल का जश्न एंजॉय करना चाहते हैं, लेकिन किस होटल या रिसोर्ट में जाए, जहां आपकी पसंदीदा डिश के साथ संगीत की धुन के साथ शाम सजने वाली है, इसकी जानकारी नहीं है. लोकल 18 आपको बताने वाला है कि जोधपुर में कहां आप नए साल पर एंजॉय कर सकते थे. आइए जानते है जोधपुर की फाइव स्टार होटल से लेकर रिसॉर्ट व रेस्टोरेंट में नए साल के जश्न को लेकर क्या तैयारियां है और क्या आयोजन होने वाला है.
अगर आप राजस्थान की संस्कृति और राजस्थान खान-पान का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके लिए जोधपुर के होटल मधुरम रॉयल से लेकर रणबंका पैलेस में ओएसिस गार्डन रातानाडा में अपनी पार्टी को एंजॉय कर सकते हैं. यहां पर राजस्थानी कल्चर को विशेष रूप से महत्व देते हुए जहां आयोजन किया जा रहा है, वहीं वेस्टर्न कल्चर का भी जरूर ध्यान रखा गया है, ताकि यहां आने वाले हर तरह के गेस्ट को उनके अनुसार पार्टी का आनंद मिल सके.
200 से ज्यादा होंगे इवेंट जोधपुर होटल एसोशिएशन कोषाध्यक्ष विपिन पंवार ने लोकल 18 को बताया कि हर उम्र के लोगों के लिए कुछ स्पेशल होटल मधुरम रॉयल में नए साल को लेकर होने वाले विशेष आयोजन में कोई भी बोर नहीं होने वाला है, क्योंकि यहां पर विशेष आयोजन के साथ-साथ गिफ्ट्स और सरप्राइज पैकेज भी रखे गए हैं. जोधपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के 200 से ज्यादा इवेंट होंगे. शहर के फाइव स्टार होटलों, हैरिटेज होटलों समेत छोटे-बड़े कई होटलों व स्थानों पर 200 से अधिक आयोजन प्रस्तावित हैं.
ये भी पढ़ें:- छुप गए सारे नजारे ओए क्या…कोहरे के आगोश में भीलवाड़ा, ठंड देख लोग बोले- ‘हाय रे सर्दी’
कई सारे इवेंट होंगे आयोजितहोटल रणबंका पैलेस के डिप्टी जनरल मैनेजर शैय्यद एमए ने Local 18 को बताया कि न्यू ईयर को लेकर कई सारे इवेंट आयोजित होंगे. फोक डांस, राजस्थानी कल्चर कार्यक्रम के तहत कच्ची घोडी डांस, भवाई डांस, चरी डांस, अंगी डांस ऐसे कई इवेंट इसमें शामिल होंगे. उसमें जो विनर्स रहेंगे, वह इन प्राइस और गिफ्ट्स का फायदा उठा पाएंगे. बेस्ट कपल और बेस्ट डांस सीरीज के अलावा जो रूटीन एक्टिविटी बच्चों और महिलाओं के अलावा यूथ एडल्ट्स की रहेगी. कुछ लक्की विनर को शिमला, मनाली, राजस्थान के आसपास कई होटलों में रूम वाउचर उपलब्ध कराए जाएंगे. हर कहीं कपल व स्टैग एंट्री के लिए अलग-अलग पैकेज रखे गए हैं. इस बार विदेशी पर्यटकों के साथ ही देसी पर्यटकों की संख्या भी अच्छी है.
Tags: Happy new year, Local18, New Year Celebration, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:38 IST