Rajasthan
New year’s auspicious work will start from 15 January | 15 जनवरी से बैंडबाजा और बारात, जनवरी में 9 और फरवरी में 13 सावे
जयपुरPublished: Jan 10, 2023 02:55:30 pm
नववर्ष में मलमास की समाप्ति के साथ ही नए साल का प्रथम मांगलिक कार्य 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही विवाह समारोह भी शुरू हो जाएंगे ।

जयपुर। नववर्ष में मलमास की समाप्ति के साथ ही नए साल का प्रथम मांगलिक कार्य 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही विवाह समारोह भी शुरू हो जाएंगे । इस साल जनवरी में 9 और फरवरी माह में 13 सावे रहेंगे। इसके बाद मार्च-अप्रेल में शादियों पर विराम के बाद 13 मई से फिर से विवाह शादियां शुरू होगी। मई माह में विवाह शादियों के 14 मुहूर्त हैं।