Rajasthan
New year’s financial plan, understand in five easy steps | नए साल का फाइनेंसियल प्लान, पांच आसान स्टेप में समझे
जयपुरPublished: Dec 14, 2022 11:36:49 am
हम सभी अपने जीवन में एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गए हैं जहां हम अपने पैसे को बचाना और निवेश करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है।

नए साल का फाइनेंसियल प्लान, पांच आसान स्टेप में समझे
New year 2023 financial planning: हम सभी अपने जीवन में एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गए हैं जहां हम अपने पैसे को बचाना और निवेश करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। इस नए साल हम अपनी फाइनेंसियल प्लान में अनुशासन लाकर अपने फाइनेंसियल लक्ष्यों के करीब पहुंच में मदद करने के लिए फोन पे ने एक आसान पांच-बिंदु चेकलिस्ट किए है, जिससे आप एक बेहतर और सुरक्षित निवेश कर सके।