Sports
New Zealand beat england by 9 wickets in world cup 2023 Devon Conway and Rachin Ravindra century | डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र के शतकों के सामने इंग्लिश गेंदबाज पस्त, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराया

नई दिल्लीPublished: Oct 05, 2023 08:42:37 pm
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कप्तान जो रूट के शानदार अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र एक विकेट खोया और 36.2 ओवर में इसे हासिल कर लिया।
England vs New Zealand World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम ने इंग्लैंड द्वारा दिये गए 283 रनों के लक्ष्य को ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे के शतकों की मदद से 82 गेंद पहले हासिल कर लिया।