jaipur | पाकिस्तानी महिला एजेंट के इन चेहरों से बचकर रहना, इंटेलिजेंस ने जारी की फोटो
राजस्थान में सेना के एक जवान को डबल हनी ट्रैप में फंसाकर गिरफ्तार करवा चुकी
जयपुर
Published: July 28, 2022 06:37:01 pm
जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस को गिरफ्तार सेना के जवान शांतिमोय राणा के मोबाइल में पाकिस्तानी एजेंट दोनों महिलाओं के कई फोटो मिले हैं। पाक एजेंट महिलाओं ने खुद के अलग-अलग फोटो भेजकर जवान को अपने झांसे में लिया। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी जवान शांतिमोय ने भारतीय सेना की सूचना पाक एजेंटों को भेजने पर कई बार धन राशि भी प्राप्त की थी। गौरतलब है कि जयपुर में पदस्थ जवान शांतिमोय 29 जुलाई तक इंटेलिजेंस के पास रिमांड पर है। इंटेलिजेंस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल उसके गांव से जयपुर लौटने पर गिरफ्तार किया था। अब इंटेलिजेंस जवान के पास मिली पाक महिला एजेंटों की फोटो सेना के जवान और सीमा क्षेत्र के अन्य सरकारी कर्मचारियों को दिखाकर सावचेत रहने की नसीहत दे रही है। गौरतलब है कि राजस्थान इंटेलिजेंस ने ऑपरेशन सरहद के तहत भारतीय सेना के जयपुर में पदस्थ जवान शांतिमोय राणा (24) को गिरफ्तार किया। पश्चिम बंगाल के बांकुडा स्थित कंचनपुर निवासी जवान शांतिमोय राणा (24) को सोमवार को अवकाश समाप्त होने पर जयपुर लौटने पर गिरफ्तार किया। आरोपी जवान सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया हैण्डलर्स के संपर्क में रहा और प्रलोभन में आकर भारतीय सेना की सामरिक सूचनाएं पाक महिला एजेंट को भेजी।
एडीजी एस. सेंगाथिर ने बताया कि पूछताछ में जवान ने बताया कि पाक महिला एजेंट ने सोशल मीडिया पर खुद को मिल्ट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में कार्यरत होना बताया। पहली महिला एजेंट ने उत्तर प्रदेश के शाहजहानपुर निवासी (छदम नाम) गुरनूर कौर उर्फ अंकिता नाम बता रखा था। आरोपी जवान को प्रलोभन देकर सेना के गोपनीय दस्तावेजों के फोटोग्राफ्स, युद्धाभ्यास के वीडियो सोशल मीडिया के जरिए मंगवाए। एडीजी सेंगाथिर ने बताया कि गिरफ्तार हुए जवान से पाक की दूसरी महिला एजेंट ने (छदम नाम) निशा बनकर संपर्क किया और निशा ने खुद को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का होना बताया था।

अगली खबर