New Zealand Minister praises PM Modi for Ram Mandir construction | राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा पर न्यूज़ीलैंड के मंत्री ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा – ‘उनके नेतृत्व से हुआ 500 साल का इंतज़ार खत्म’

नई दिल्लीPublished: Jan 22, 2024 05:22:41 pm
Ram Mandir Consecration: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज पूरा हो गया है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के एक मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
New Zealand minister praises PM Modi for Ram Mandir
भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी में आज, सोमवार, 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हो गया है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मंगल ध्वनि के बीच लाल कपड़े पर रखा चांदी का छत्र लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित राम मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़े और 84 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त के भीतर संकल्प लेकर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा किया। इसके बाद वह शेष अनुष्ठानों को पूरा करने के लिए मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के गर्भ गृह में चले गए और विधि पूरी की। इस अवसर पर भगवान राम की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर अयोध्या में तो जश्न का महुअल है ही, साथ ही यह सभी हिंदुओं के लिए भी एक खास दिन है। पर सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दूसरे देशों में रहने वाले हिन्दुओं के लिए भी। इतना ही नहीं, विदेशों के नेताओं और मंत्रियों ने भी इस अवसर को ऐतिहासिक बताया है। न्यूज़ीलैंड के एक मंत्री ने तो इसके लिए पीएम मोदी की तारीफ भी कर दी।