Sports
New Zealand Star Bowler Kyle jamieson Ruled Out From International Cricket Due To Stress Fracture no world cup | न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, चोट के चलते 6 महीने के लिए बाहर हुआ ये गेंदबाज, नहीं खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप
नई दिल्लीPublished: Feb 17, 2024 06:28:07 pm
जैमीसन की पीठ में एक नया स्ट्रैस फ्रैक्चर हुआ है जिस कारण वह कम से कम 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। जैमीसन को नई चोट उसी जगह पर लगी है जहां उनकी पिछले साल सर्जरी हुई थी।
Kyle Jamieson Ruled Out: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को पीठ की चोट के कारण कम से कम अगली गर्मियों तक टीम से बाहर कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट के बाद तेज गेंदबाज को स्कैन के लिए भेजा गया था जहां उनकी पीठ के उसी हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर मिला जहां पिछले साल जैमीसन का ऑपरेशन किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें दूसरी सर्जरी कराने की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन चोट को ठीक होने के लिये आराम और पुनर्वास की जरुरत होगी।