New Zealand t20 world cup squad: न्यूजीलैंड ने भी घोषित किया टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड, जैकब डफी को मौका, मिचेल सैंटनर की कप्तानी बरकरार, ऐसी है पूरी टीम

Last Updated:January 07, 2026, 05:59 IST
New Zealand T20 World Cup Squad: तेज गेंदबाज जैकब डफी अपना पहला टी-20 विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं. यह विश्व कप अगले महीने से भारत और श्रीलंका में शुरू हो रहा है. कीवी टीम में स्पिन ऑलराउंडर्स से भरी हुई है. कीवी टीम में ऑलराउंडर्स में भरमार है. टीम हालात के हिसाब से सिलेक्ट की गई है, जो संतुलित नजर आ रही है.
न्यूजीलैंड
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर भारत-न्यूजीलैंड जनवरी के आखिरी हफ्ते में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. 31 साल के जैकब डफी 1064 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी अनुभवी ब्लैककैप्स टीम में एकमात्र नए खिलाड़ी हैं. टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर ही करेंगे, जो अपना नौवां सीनियर आईसीसी विश्व कप खेल रहे हैं.
डफी साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्डआईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर के गेंदबाज जैकब डफी इस वक्त न्यूजीलैंड के लिए शानदार फॉर्मे में हैं. उन्होंने साल 2025 में 36 मैच खेले, जिसमें 17 की औसत से कुल 81 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए. इसी के साथ उन्होंने सर रिचर्ड हेडली के 40 साल पुराने 79 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. डफी के अलावा टीम में लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और एडम मिल्ने जैसे तेज गेंदबाज और जिमी नीशम जैसे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हैं.
Ready for India and Sri Lanka 🫡



