न्यूजीलैंड की टीम WTC Final की रेस से बाहर, 2 जगह के लिए भारत समेत कितनी टीमें दौड़ में शामिल?
नई दिल्ली. भारतीय टीम को घर आकर टेस्ट सीरीज में रौंदने वाली न्यूजीलैंड की टीम का वही हाल इंग्लैंड ने कर दिया. 3 मुकाबलों की सीरीज के लगातार दूसरे मैच में मेजबान को मुंह की खानी पड़ी. पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट के हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबले में 323 रन के बड़े अंतर से हराकर बड़ा झटका दिया. इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई है.
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की टीम को उसके घर पर घुसकर जिस तरह से चारो खाने चित किया उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. वेलिंग्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 280 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को महज 125 रन पर ढेर कर 155 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरी पारी में जो रूट की सेंचुरी के दम पर 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की. न्यूजीलैंड के सामने 583 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य था जिसके आगे पूरी टीम महज 259 रन पर सिमट गई.
न्यूजीलैंड WTC Final की रेस से बाहर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दोनों ही टेस्ट मैच को जीतना था. इस मुकाबले में मिली हार ने उसके आगे जाने के दरवाजे बंद कर दिए हैं. टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दो जगह के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम दौड़ में शामिल है.
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 09:54 IST