न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंची, नोएडा में खेलेगी टेस्ट मैच, टिम साउदी होंगे कप्तान
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है. न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे अफगानिस्तान से टेस्ट मैच खेलेगी. यह टेस्ट मैच 9 सितंबर से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा. इस मैच में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है. टीम का पहला अभ्यास सत्र शुक्रवार को होगा.
न्यूजीलैंड ने स्पिन की मदद को ध्यान में रखते हुए ही शायद अपनी टीम में 5 स्पिनर शामिल किए हैं. टीम के कप्तान तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं. बल्लेबाजी का दारोमदार पूर्व कप्तान केन विलियम्सन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे धुरंधरों पर रहेगा.
न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान से खेलने के बाद श्रीलंका रवाना होगी. वह श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेलेगी. श्रीलंका दौरे के बाद न्यूजीलैंड टीम भारत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का हिस्सा होगी. ये तीन मैच अक्टूबर-नवंबर में बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), केन विलियम्सन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप कप्तान), डेरिल मिचेल विल ओरूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, विल यंग.
Tags: Afghanistan Cricket, New Zealand
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 18:25 IST