Sports
New Zealand test squad against England 2022 | Englad के खिलाफ Test Series के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, 7 साल बाद इस दिग्गज की हुई वापसी

इस दिग्गज की हुई वापसीइंग्लैंड के खिलाफ जिस टेस्ट टीम का चयन हुआ है उसमें हामिश रफरफोर्ड को भी शामिल किया गया है। आपको बता दें कि हामिश ने साल 2015 में न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था। उसके बाद से इनको मौके नहीं मिले, लेकिन 2021-22 के न्यूजीलैंड के फर्स्ट क्लास सीजन में सबसे ज्यादा रन ठोक कर अपनी वापसी के संकेत दिए और अब यह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए चुन लिए गए हैं।

बता दें कि न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे की शुरूआत 2 जून से होगी। दोनो टीमों के बीच लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच क्रमश 10 और 23 जून को ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) औऱ हेडिंग्ले (Hedingly) में खेला जाएगा।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
केन विलियमसन (कप्तान), हामिश रदरफोर्ड, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, कैमरन फ्लेचर, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, टिम साउथी, ब्लेयर टिकर, नील वैगनर और विल यंग।
यह भी पढ़ें