झुंझुनूं के पालनागृह में मिला नवजात, बच्चे के हाथ पैर पड़े नीले, सांस लेना में हो रही थी दिक्कत
रविंद्र कुमार/ झुंझुनूं: जिले के राजकीय बीडीके अस्पताल में सुबह पालना गृह में एक नवजात शिशु मिला. अलार्म बजते ही स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और नवजात को संभालकर एनआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया. एनआईसीयू इंचार्ज डॉ. बी.डी. बाजिया के अनुसार, नवजात को सांस लेने में परेशानी हो रही है और उसके हाथ-पैर नीले पड़ चुके हैं.
डॉ. बाजिया ने बताया कि अलार्म बजते ही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ पालना गृह की ओर दौड़ा, जहां एक नवजात बच्चा सफेद तौलिए में लिपटा हुआ मिला. स्टाफ ने उसे तुरंत एनआईसीयू वार्ड में पहुंचाया और इलाज शुरू किया. उन्होंने बताया कि बच्चा प्रीमैच्योर है, उसका वजन 2.2 किलोग्राम है और पेट पर कोड क्लैंप लगा है, जो इस बात का संकेत है कि उसका जन्म किसी चिकित्सा संस्थान में हुआ है.
अस्पताल प्रशासन ने पुलिस और बाल कल्याण समिति को दी जानकारीफिलहाल, अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की जानकारी पुलिस और बाल कल्याण समिति को दे दी है. जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में नवजात शिशुओं को सुरक्षित रखने के लिए पालना गृह की व्यवस्था की गई है. पहले नवजात शिशुओं या बच्चियों को झाड़ियों में फेंक दिया जाता था, लेकिन सरकार ने इस योजना के तहत पालना गृह की व्यवस्था की, ताकि इन बच्चों को सुरक्षित रूप से अस्पताल में छोड़ा जा सके. इस योजना के तहत सरकार इन बच्चों की देखभाल का खर्च खुद उठाती है और बच्चे को पालना गृह में छोड़ने पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 13:09 IST