Newborn Baby Swap Controversy in Udaipur Hospital

Last Updated:October 22, 2025, 15:19 IST
Udaipur: उदयपुर एमबी हॉस्पिटल में दो नवजात शिशुओं की अदला-बदली का गंभीर विवाद सामने आया है, परिजनों की मांग पर यह मामला अब डीएनए टेस्ट के बाद ही सुलझेगा.
कमल दखनी.
उदयपुर: उदयपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल, एमबी हॉस्पिटल से जुड़े राजकीय पन्नाधाय चिकित्सालय में नवजात शिशुओं की अदला-बदली का एक गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण विवाद सामने आया है. घटना बीती रात की है जब लगभग एक ही समय पर एक महिला के यहां लड़का हुआ और उसी समय एक अन्य महिला ने लड़की को जन्म दिया. इस घटना ने न केवल परिजनों, बल्कि पूरे अस्पताल प्रशासन को सकते में डाल दिया है.
डिलेवरी के तुरंत बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने एक प्रसूता को लड़के के रूप में बच्चा सौंप दिया. सब कुछ सामान्य था, लेकिन करीब एक घंटे बाद स्टाफ ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माना कि बच्चे को सौंपने में गलती हो गई है और बताया कि यह बच्चा वास्तव में लड़की का है. स्टाफ के इस खुलासे के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और नवजात के सही पहचान को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए. मामले को लेकर हॉस्पिटल में कई देर तक बहस और हंगामा चलता रहा. परिवार अपनी सही संतान को लेकर आश्वस्त होना चाहता था.
पुलिस जांच और डीएनए टेस्ट की मांगविवाद बढ़ने पर आज सुबह हाथीपोल थाना पुलिस को सूचना मिली. थानाधिकारी योगेंद्र व्यास तुरंत मौके पर पहुंचे और चिकित्सकों के साथ मिलकर सभी रिकॉर्ड, जन्म रजिस्टर और स्टाफ की ड्यूटी रोस्टर की जांच की. तनावग्रस्त परिजनों ने बच्चे की पहचान सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित गड़बड़ी को दूर करने के लिए डीएनए टेस्ट की मांग की, जिसे अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने स्वीकार कर लिया है.
आगे की कार्रवाई और कानूनी प्रक्रियादोनों प्रसूताओं और नवजात शिशुओं के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट आने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा. इस दौरान दोनों नवजात शिशु किसी भी विवाद से दूर रहने के लिए हॉस्पिटल की नर्सरी में चिकित्सकों की कड़ी देखरेख में रहेंगे. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह वैज्ञानिक रूप से स्पष्ट होगा कि किस महिला का बच्चा कौन है, और उसी आधार पर बच्चों को उनके वास्तविक माता-पिता को सौंपा जाएगा.
प्रशासन और परिवार की प्रतिक्रियापैरेंट्स का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनके बच्चे की सही पहचान जल्द हो और किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार स्टाफ पर कार्रवाई की मांग भी की है.
हॉस्पिटल प्रशासन ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण मानवीय भूल बताया और कहा कि भविष्य में ऐसी गलती रोकने के लिए डिलीवरी और नवजात शिशु सौंपने की प्रक्रिया में विशेष सावधानी बरती जाएगी और प्रक्रिया की पारदर्शिता को बढ़ाया जाएगा. यह मामला नवजात सुरक्षा और अस्पतालों में कार्यप्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है, जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 22, 2025, 15:15 IST
homerajasthan
लड़का या लड़की? उदयपुर हॉस्पिटल में नवजात शिशु की अदला-बदली!



