नई नवेली ने एक्ट्रेस ने पहली फिल्म में किया रिप्लेस, फिर भी डेब्यू हुई सुपरहिट, एज गैप रोमांस पर दिखाई बेबाकी

Last Updated:November 02, 2025, 05:01 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने साल 2012 में आई कॉकटेल से बॉलीवुड डेब्यू किया. बहुत कम लोग जानते हैं कि वह इससे पहले आई एक ब्लॉकबस्टर से डेब्यू करने वाली थी, लेकिन उन्हें एक एक्ट्रेस रिप्लेस कर दिया. डायना बोल्ड होने के साथ-साथ बेबाक एक्ट्रेस हैं.
डायना पेंटी ने 40 साल की हो गईं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @dianapenty)
नई दिल्ली. डायना पेंटी बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. डायना ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. 2005 में जब उन्होंने रैंप पर कदम रखा, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह लड़की आगे चलकर बॉलीवुड की स्टाइल और क्लास की पहचान बन जाएगी. डायना सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं हैं. वह बोल्ड सोच और बेबाक विचारों के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में उनके एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे उम्र को लेकर भेदभाव पर खुलकर बात की.
उन्होंने कहा कि 60 साल के एक्टर्स आज भी हीरो बन रहे हैं, लेकिन 30 की एक्ट्रेस को मां के रोल ऑफर होने लगते हैं. आखिर ऐसा क्यों? डायना ने साफ कहा कि एक एक्ट्रेस को सिर्फ उसकी सुंदरता से नहीं, बल्कि उसकी कला और परफॉर्मेंस से पहचाना जाना चाहिए. उन्होंने बड़ी सहजता से इंडस्ट्री की पुरुषवादी सोच पर अपनी बात रखी.
डायना पेंटी का जन्म 2 नवंबर 1985 को मुंबई में एक पारसी पिता और कोंकणी ईसाई मां के घर हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट एग्नेस हाई स्कूल, मुंबई से पूरी की और सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास मीडिया में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
नरगिस फाखरी ने किया था ‘रॉकस्टार’ में रिप्लेस
करियर की बात करें तो डायना की पहली फिल्म ‘कॉकटेल’ थी, जिसमें वो सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आईं. उनकी मासूमियत और सादगी भरे किरदार ‘मीरा’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किया गया. दिलचस्प बात यह है कि डायना ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह नरगिस फाखरी को ले लिया गया. यह नरगिस की भी पहली फिल्म थी, जो ब्लॉकबस्टर निकली. हालांकि, ‘कॉकटेल’ के जरिए उन्होंने फिल्मी करियर की शानदार शुरुआत की.
डायना पेंटी की फिल्में
इसके बाद उन्होंने ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’, ‘शिद्दत’ और ‘अद्भुत’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखाया. हर फिल्म में उनका लुक, स्टाइल और अभिनय अलग अंदाज में नजर आया. हाल ही में डायना वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ में दिखीं, जिसमें तमन्ना भाटिया के साथ उनकी शानदार दोस्ती और पार्टनरशिप देखने को मिली.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 02, 2025, 05:01 IST
homeentertainment
नई नवेली ने एक्ट्रेस ने पहली फिल्म में किया रिप्लेस, फिर भी डेब्यू हुई सुपरहिट



