Entertainment
नया-नवेला एक्टर 1 रोल पाते ही बना सुपरस्टार, 11 दिन में साइन की 47 फिल्में, कभी नहीं मिला डेब्यू जैसा स्टारडम

07
राहुल की लाइफ में एक समय तो ऐसा भी आया था, जब उन्होंने महज 11 दिन में ही 47 फिल्में साइन कर ली थी. यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुईं, क्योंकि वह लगातार काम तो करते रहे लेकिन उनके करियर के लिए कौन सा प्रोजेक्ट ठीक है, ये नहीं देख पाए, इसका खामियाजा भी उन्हें भरना पड़ा. देखते ही देखते ही वह साइड रोल करने लगे और एक समय इंडस्ट्री से गायब हो गए. (फोटो साभार: instagram@officialrahulroy)