Diwali could soon be declared national holiday in USA, bill presented | अमरीका में दीपावली जल्द हो सकता है नेशनल हॉलिडे घोषित, फिर पेश हुआ बिल

जयपुरPublished: Jul 28, 2023 05:39:02 pm
Diwali In USA: दीपावली को अमरीका में जल्द ही नेशनल हॉलिडे घोषित किया जा सकता है। हाल ही में अमरीकी कांग्रेस की सदस्य ग्रेस मेंग ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया।
Diwali In America
हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली (Deepawali/Diwali) सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे भारत की ही तरह दुनिया के कई देशों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इन देशों में अमरीका (United States Of America) का नाम भी शामिल है। अमरीका के कई शहरों में धूमधाम से दीपावली मनाई जाती है। इतना ही नहीं, 2021 से अमरीका के न्यूयॉर्क (New York) में 3 दिवसीय ऑल अमेरिकन दीपावली का भी आयोजन किया जा रहा है जो अभी भी जारी है। अमरीका के कई शहरों में उत्साह से दीपावली मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अमरीका में रहने वाले सिर्फ हिंदू ही नहीं, धीरे-धीरे अमरीकियों में भी दीपावली के लिए उत्साह बढ़ रहा है। हाल ही में अमरीकी सांसद ग्रेस गेंग (Grace Meng) ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।