Kite business gets wings, all records of sales are broken, everyday Makar Sankranti in the city | पतंग कारोबार को लगे पंख, बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूटे, शहर में हर रोज मकर संक्रांति
जयपुरPublished: Jan 13, 2023 11:16:22 am
राजस्थान में संक्रांति पर होने होने वाली पतंगबाजी देश ही नहीं विदेशों में भी खासी लोकप्रीय है। इस साल मकर संक्रांति पर 25 करोड़ के कारोबार को पंख लगेंगे।

पतंग कारोबार को लगे पंख, बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूटे, शहर में हर रोज मकर संक्रांति
Makar Sankranti 2023: राजस्थान में संक्रांति पर होने होने वाली पतंगबाजी देश ही नहीं विदेशों में भी खासी लोकप्रीय है। इस साल मकर संक्रांति पर 25 करोड़ के कारोबार को पंख लगेंगे। इस बार ठंड के कारण स्कूल बंद होने की वजह से बच्चे ज्यादातर समय पतंग उड़ाने में निकाल रहे है, जिसका सीधा असर इसकी डिमांड पर पड़ रहा है। इस साल की बिक्री ने पिछले कई सालों की रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार नए साल के साथ ही शहर में हर रोज मकर संक्रांति जैसा माहौल बना हुआ है। पतंगों की मांग ने कोरोना काल के बाद एक बार फिर व्यापारियों के चेहरे खिला दिया है। इस साल संक्रांति पर जयपुर में करीब 15 करोड़ रुपए का पतंग डोर का कारोबार होने की उम्मीद है। पूरे राजस्थान की बात करें तो पतंग डोर का करीब 25 करोड़ रुपए का होगा। इसमें से जयपुर में ही संक्रांति और इसके आसपास करीब 15 करोड़ रुपए का कारोबार होता है। जयपुर में दो से तीन हजार कारीगर पतंग बनाने के कारोबार से जुड़े हैं।