National
News about Soma Laishram phone number Manipur CM N Biren Singh says internet ban to be lifted | ये सोमा लैशराम कौन हैं? मणिपुर हिंसा के मामले में लगा तीन साल का बैन

नई दिल्लीPublished: Sep 23, 2023 09:37:01 pm
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में भले ही इंटरनेट बैन खत्म कर दिया है लेकिन मणिपुर हिंसा की आग अभी भी जल रही है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में भले ही इंटरनेट बैन खत्म कर दिया है लेकिन मणिपुर हिंसा की आग अभी भी जल रही है। इसी में मणिपुर फिल्मों की बड़ी नायिका में शुमार की जाने वाली सोमा लैशराम के दामन में भी आग लग गई है। वह नई दिल्ली में एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंच थी। कांगलेपाक कनबा लूप ने मणिपुर हिंसा को देखते हुए राज्य के लोगों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न होने की अपील की थी। यह एक सामाजिक संगठन है।