Rajasthan

News year 2025 huge crowd gathered to see Sanwara Seth long queue for mangala aarti flower shower from helicopter

उदयपुर. मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में नए साल की शुरुआत भक्तों ने सांवरा सेठ के दर्शन कर की. कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तजन सुबह 4 बजे से ही मंदिर परिसर में दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखे. हालांकि भक्तों ने बारी-बारी से अपने अराध्य देव का दर्शन-पूजन किया. वहीं मंगला आरती को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह 5.30 बजे होने वाली मंगला आरती में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.

मंगला आरती के उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बता दें कि  30 दिसंबर की रात से ही भक्तों के मंदिर आने का सिलसिला शुरू हो गया था. 31 दिसंबर को भी पूरे दिन लाखों श्रद्धालुओं ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए. वहीं, श्री सांवलियाजी प्राकट्य स्थल मंदिर में सूरज की पहली किरण के साथ भक्त ढोल-नगाड़ों की ताल पर झूमते नजर आए. तीन दिनों से मंडफिया स्थित श्री सांवलियाजी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. साल का समापन और नए साल का आगमन भक्तजन सांवरा सेठ के दर्शन के साथ करना चाहते हैं. बुधवार तड़के मंगला आरती के लिए भक्तों की कतारें भादसोड़ा रोड तक पहुंच गई. राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित देश के कोने-कोने से भक्त यहां पहुंचे हैं.

हेलिकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर मंडल ने रेड कारपेट बिछाया और पंक्तिबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित की. एडीएम प्रशासन प्रभा गौतम और मंदिर मंडल के अन्य सदस्य सुबह 5 बजे से व्यवस्थाओं की देख-रेख में लगे रहे.अनुमान है कि अगले महीने मंदिर भंडार खुलने पर दान का पिछला रिकॉर्ड टूट सकता है. श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए मंदिर के ऊपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था. श्री सांवलियाजी प्राकट्य स्थल पर नए साल के स्वागत के लिए भक्त अल सुबह से ही उमड़ पड़े. यहां सूरज की पहली किरण के साथ ढोल-नगाड़ों की गूंज में भक्त झूमते दिखे. भादसोड़ा और आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे थे.

Tags: Dharma Aastha, Local18, Rajasthan news, Udaipur news

FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 14:38 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj