अंजू की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पा रहा नसरुल्लाह, यूट्यूबर का दावा- मोहब्बत की जुदाई में फूट-फूट कर रो रहा

जयपुर. पाकिस्तान से भारत आई अंजू से दूरी उसका पति नसरुल्लाह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. अपने प्यार से अलग होने के बाद नसरुल्लाह फूट-फूट कर रोने लगा. इस बात का दावा पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर सैयद बासित ने किया है. सैयद बासित का कहना है कि अंजू ने बाकायदा इस्लाम कबूल कर लिया है. नसरुल्लाह अंजू की मोहब्बत में और उसकी जुदाई में रो रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि अंजू इंडिया गई है. अंजू 3 महीने के लिए इंडिया गई है. अंजू अपने बच्चों से मिलने और उन्हें लाने गई है. नसरुल्लाह जब अंजू को छोड़ने आया था तो वो रोने लगा. अंजू का वीजा एक साल के लिए एक्सटेंड भी कर दिया गया है.
पाकिस्तान के यूट्यूबर सैयद बासित का कहना है कि अंजू के जाने से नसरुल्लाह की फैमली भी दुखी थी और नसरुल्लाह बहुत रो रहा था. नसरुल्लाह को ये डर सत्ता रहा था कि अंजू कहीं भारत से वापस ना आ पाए तो क्या होगा. नसरुल्लाह का कहना था कि अंजू अगर अपने बच्चों को लाएगी तो मैं उन्हें अपना लूंगा.
सैयद बासित का दाला
यूट्यूबर सैयद बासित ने दावा किया है कि पाकिस्तान आने के बाद अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया है. यहां के लोग ये समझते हैं कि इंडिया अंजू को पकिस्तान नहीं आने देगा. मैं ये दावे के साथ बोल रहा हूं कि अंजू इंडिया सिर्फ अपने बच्चों को लेने गई है.
ग्वालियर में अंजू के गांव में लगा पहर, लोगों ने कहा- नो एंट्री
अंजू के पाकिस्तान से वापस भारत लौटने की खबर के बाद ग्वालियर के टेकनपुर के बौना गांव में पहरा लग दिया गया है. अंजू के गांव में आने के बारे में सरपंच रवि सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर गांव में उसे एंट्री नहीं करने देंगे. अंजू का कृत्य गांव को शर्मनाक करने वाला है. वहीं अंजू के स्कूल के दोस्त धर्मेंद्र गुर्जर के मुताबिक अंजू ने गांव का नाम बदनाम कर दिया है. अब हम उसको गांव में घुसने नहीं देंगे. इधर, पिता गया प्रसाद अंजू के बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से फातिमा बनकर लौटीं हिन्दुस्तान की अंजू, चौंका देगा पति अरविंद का रिएक्शन, क्या है आगे का प्लान
दिल्ली पहुंचने के बाद कहां गई अंजू
बताया जा रहा है कि अंजू पाकिस्तान से भारत तो पहुंच गई, लेकिन दिल्ली में उसका ठिकाना कहां है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है. इतना ही नहीं वो न तो राजस्थान के भिवाड़ी के अपने घर पहुंची और न ही अपने बच्चों से मिली. हैरान करने वाली बात तो यह है कि बच्चों ने भी अंजू से मिलने से इनकार कर दिया है.
.
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 10:10 IST