अगले साल खत्म हो जाएगा पानी! इन 4 जिलों में सूख जायेंगे कुएं, एक-एक बून्द के लिए तरसेंगे लोग
कहते हैं ना कि प्रकृति ने इंसान की जरुरत के हिसाब से हर चीज बनाई है. जितनी आवश्यकता है, उसके अनुरूप ही हर सन्साधन दिया है. लेकिन इंसान के लालच की पूर्ति करने जितना संसाधन नहीं दिया है. जब इंसान लालच की वजह से प्रकृति का ज्यादा दोहन करने लगता है तो इसका अंजाम बुरा ही होता है. पानी की वेस्टेज का ही नतीजा है कि आज इंसान को पीने के पानी के लिए जद्दोजहत करनी पड़ रही है.
दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां आज पीने के पानी की एक बून्द के लिए लोग तरस रहे हैं. काफी मुश्किलों से लोगों को किसी तरह गला तर करने जितना पानी सप्लाई किया जा रहा है. इसमें केपटाउन का नाम सबसे ऊपर आता है. लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि पानी की किल्लत सिर्फ विदेश में ही है तो आप गलत हैं. भारत में स्थिति काफी बुरी का और अगले साथ ये स्थिति और भयावह बन जाएगी. भूजल रिपोर्ट की माने तो अगले साल पानी खून के आंसू रुलाने वाली है.
खत्म हो जाएगा भूजलअपनी रिपोर्ट में विभाग ने जानकारी दी है कि 2025 में पानी का संकट काफी विकराल रूप ले लेगा. रिपोर्ट की मानें तो 2025 में राजस्थान के चार जिलों में पानी खत्म हो जाएगा. इसकी वजह है बारिश के पानी का भूमि में स्टोर ना हो पाना. जितना भूजल जमा होता है, उससे ज्यादा की खपत होती है. इस कारण अगले साल भूजल खत्म ही हो जाएगा. इस रिपोर्ट जिन जिलों का जिक्र किया गया है, उसमें जयपुर, अजमेर, जोधपुर और जैसलमेर शामिल है.
बन जाएगा जलविहीन शहरसाउथ अफ्रीका के केपटाउन को दुनिया का पहला जल विहीन शहर घोषित किया जा चुका है. इस शहर में पीने का पानी अब भूजल में बचा ही नहीं है. लेकिन अगले साल ऐसी ही स्थिति राजस्थान के इन चार जिलों की भी हो जाएगी. राजस्थान में लोग जमकर भूजल का इस्तेमाल करते हैं. जितना यूज होता है, उतना बारिश का पानी स्टोर नहीं हो रहा. ऐसे में अब सरकार ने बोरिंग के नियमों में सख्ती का फैसला किया है. अब बोरिंग करवाने के लिए सख्त नियम मानने होंगे. वरना लोगों को अंजाम भुगतना पड़ेगा.
Tags: Khabre jara hatke, Rajasthan water crisis, Shocking news, Water Crisis, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 11:10 IST