NIA फिर पहुंची राजस्थान: टोंक शहर में की छापामारी, 3 घंटे चलाया सर्च ऑपरेशन, जानें वजह
हाइलाइट्स
एनआईए का राजस्थान में बड़ा एक्शन
टोंक शहर में इरफान नाम के शख्स के घर मारा छापा
सुबह करीब तीन घंटे तक एनआईए ने खंगाला पूरा घर
दौलत पारीक.
टोंक. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज एक बार फिर से राजस्थान के टोंक में छापामारी की. एनआईए ने यह छापामारी शहर के एक शख्स इरफान के प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े होने के इनपुट मिलने के बाद की. एनआईए की टीम ने उसके घर पर करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया और उसके परिजनों से पूछताछ की. इरफान के घर से क्या मिला एनआईए के अधिकारियों ने इसकी कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं की. एनआईए की छापामारी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने यह छापामारी अलसुबह की. एनआईए की टीम सुबह करीब छह बजे टोंक कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा कुआं इलाके में रहने वाले इरफान के घर पहुंची. स्थानीय थाना पुलिस के साथ पहुंची इस टीम ने करीब तीन घंटे तक इरफान के घर की तलाशी ली और परिवार के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान इरफान के घर के बाहर स्थानीय पुलिस का जाब्ता तैनात रहा. यह देखकर आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.
बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले बताए जा रहे हैं
इरफान के घर पर एनआईए की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ ही उसके बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले बताए जा रहे हैं. उसके बाद इरफान के घर से निकलकर कोतवाली थाने पहुंची. वहां कुछ देर रूकने के बाद एनआईए की टीम टोंक से निकल गई. बताया जा रहा है कि इस पूरी कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एनआईए की टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज जरुर लेकर गई है.
देशभर में 20 ठिकानों पर हुई ताबड़तोड़ छापामारी
उल्लेखनीय है कि एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े लोगों के ठिकानों पर बुधवार को अलसुबह केवल टोंक ही नहीं बल्कि देशभर में महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडू सहित देशभर में 20 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इस संगठन से जुड़े लोगों पर पूर्व में भी राजस्थान एनआईए छापामारी हो चुकी है.
.
Tags: NIA, Nia raid, Rajasthan news, Tonk news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 13:59 IST