Rajasthan
Nia charge sheet against pfi rajasthan mohammad asif and sadiq saraf | भारत को इस्लामिक देश बनाना चाहते थे, राजस्थान में गिरफ्तार PFI के सदस्यों का खुलासा
जयपुरPublished: Mar 14, 2023 09:28:54 pm
एनआईए की चार्जशीट में खुलासा, जकात के नाम पर धन जुटा रहे थे और पीएफआई कैडरों के लिए हथियार और विस्फोटक प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहे थे, एनआईए ने सितम्बर 2022 में मामला दर्ज की थी कई जगह छापेमारी, कोटा व बारां से दो लोगों को किया था गिरफ्तार
जयपुर. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के गिरफ्तार दो सदस्यों के खिलाफ जयपुर कोर्ट में सोमवार को चार्जशीट पेश की। चार्जशीट में एनआईए ने बताया कि पीएफआई भारत में वर्ष 2047 से पहले इस्लामिक शासन लागू करवाना चाहती थी। कोटा व बारां से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद आसिफ व सादिक सर्राफ के खिलाफ यह चार्जशीट पेश की।