Rajasthan
NIA court held isis terrorist to 7 years imprisonment in jaipur | कोर्ट ने ISIS आतंकी को सुनाई सात साल की सजा, …और बज गई रिहाई की घंटी, जानें पूरा मामला
जयपुरPublished: Feb 20, 2023 07:58:22 pm
एनआइए कोर्ट ने आईएसआईएस के लिए नेटवर्क तैयार करने वाले को सात साल कारावास की सजा, ट्रायल में ही कर चुका है सजा पूरी, जयपुर के जवाहर नगर इलाके से हुआ था गिरफ्तार
जयपुर। एनआइए कोर्ट ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के एजेंट को सात साल कारावास एवं जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी मोहम्मद सिराजुद्दीन उर्फ मोहम्मद सिराज उर्फ सिराज को सात साल कारावास एवं 26 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 17 फरवरी को सिराज को दोषी ठहराते हुए सजा के लिए सोमवार की तारीख तय की थी। कोर्ट ने मोहम्मद सिराजुद्दीन को विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत दोषी माना था।