NIA Court in Profs Palm Chopping Finds Six More Accused Five Let off | केरल : प्रोफेसर का हाथ काटने के मामले में NIA कोर्ट ने PFI के छह सदस्यों को ठहराया दोषी, पांच अन्य बरी
नई दिल्लीPublished: Jul 12, 2023 08:14:30 pm
Kerala Professor TJ Joseph: केरल की NIA अदालत ने बुधवार को प्रोफेसर टीजे जोसेफ का हाथ काटने के मामले में छह आरोपियों को दोषी पाया और पांच अन्य को बरी कर दिया। मामले में फैसले के दूसरे चरण में कोर्ट ने कहा कि आरोपियों पर आतंकवाद का आरोप साबित हुआ है।
प्रोफेसर का हाथ काटने के मामले में NIA कोर्ट ने PFI के छह सदस्यों को ठहराया दोषी
Kerala Professor TJ Joseph: केरल के प्रोफेसर टीजे जोसेफ पर हमला और हाथ काटने के मामले में बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) अदालत ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 6 सदस्यों को दोषी ठहराया, जबकि पांच अन्य आरोपियों को बरी कर दिया। 13 साल पुराने इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि आरोपियों पर आतंकवाद का आरोप साबित हुआ है। मालूम हो कि साल 2010 में प्रोफेसर टीजे जोसेफ पर ईशनिंदा के आरोप में हमला किया गया था। टीजे जोसेफ पर थोडुपुझा न्यूमैन कॉलेज में आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र में कथित तौर पर ईशनिंदा करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद 4 जुलाई 2010 को आरोपियों ने चर्च से लौटते समय उनपर हमला कर दिया और उनका हाथ काट दिया था।