Jaisalmer Bus Fire | Bus Accident Investigation | RTO Corruption India | Jain Travels Bus Scam | Sleeper Coach Safety | Bus Registration Fraud | Rajasthan Bus Fire | Emergency Exit Blocked | AC Modification Bus Fire

Last Updated:October 25, 2025, 12:50 IST
Jaisalmer Bus Fire Incident: जैसलमेर बस अग्निकांड जांच में खुलासा हुआ कि आरटीओ अफसरों और जैन ट्रेवल्स के बीच मिलीभगत थी. बिना बॉडी वाली बसों का फर्जी रजिस्ट्रेशन किया गया और मानकों के विपरीत एसी और अतिरिक्त सीटें लगाई गईं. हादसे में जानमाल की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हुआ. सरकार अब बसों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर सकती है.
ख़बरें फटाफट
jaisalmer bus fire incident
रिपोर्ट: सांवलदान रतनू
जैसलमेर: जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड की जांच रिपोर्ट में गंभीर खुलासे सामने आए हैं. जांच में आरटीओ अफसरों और बस कोच बनाने वालों की मिलीभगत उजागर हुई है. मि लीभगत के चलते मानकों के विपरीत स्लीपर कोच बनाए गए और कई बसों का फर्जी रजिस्ट्रेशन किया गया. इस मामले ने पूरे राजस्थान में प्रशासनिक प्रक्रियाओं और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
परिवहन विभाग ने जोधपुर के जैनम क्राफ्ट कोच वर्कशॉप और जैन ट्रैवल्स की 66 बसों की चेसिस नंबर की जांच की. इसमें 26 बसों का बिना बॉडी के ही रजिस्ट्रेशन कर दिया गया था. जांच में पता चला कि 10 बसों का रजिस्ट्रेशन अरुणाचल प्रदेश, 5 का बिहार, 4 का नागालैंड, 2 का आसाम और 5 का राजस्थान में हुआ.
इन बसों का रजिस्ट्रेशन रद्दइन पांच राजस्थान में रजिस्ट्रेशन की गई बसों में से तीन बसों का सत्यापन आरटीओ इंस्पेक्टर ने बिना बॉडी बने ही कर दिया था. इन बसों का रजिस्ट्रेशन जोधपुर, बीकानेर, चितौड़गढ़ और सीकर आरटीओ रीजन में किया गया था. जांच रिपोर्ट में सामने आए खुलासे के बाद अब सरकार इन बसों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर सकती है.
हादसे वाली बस और एसी मॉडिफिकेशनजैसलमेर में आग लगी बस की बॉडी जैनम क्राफ्ट वर्कशॉप में बनी थी और मालिक जैन ट्रैवल्स के मनीष जैन थे. हादसे के बाद परिवहन विभाग ने इस वर्कशॉप की सभी 66 बसों को जब्त कर लिया.
जांच में पता चला कि हादसे की शिकार बस का रजिस्ट्रेशन नॉन-एसी बस के रूप में हुआ था, लेकिन बाद में मॉडिफाई कर एसी लगाया गया. एसी की वजह से बस में बिजली का लोड बढ़ गया, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ गया और हादसा हुआ.
इमरजेंसी गेट किया ब्लॉकहादसे वाली बस में इमरजेंसी गेट के सामने दो सीटें लगा दी गई थीं, जिससे इमरजेंसी के रास्ते बंद हो गए थे. बस में अतिरिक्त सीटें लगाकर उसका आकार निर्धारित मानकों के उल्टा बढ़ा दिया गया. इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
October 25, 2025, 12:50 IST
homerajasthan
जैसलमेर बस अग्निकांड की रिपोर्ट ने चौंकाया…RTO और जैन ट्रेवल्स की मिलीभगत



