National
NIA Raids important evidences found and LAKHBIR SINGH RODE LAND CONFISCATION | NIA Raids: NIA की राष्ट्रव्यापी छापेमारी में मिले कई अहम सबूत, आतंकी लखबीर सिंह रोडे की संपत्ति जब्त
नई दिल्लीPublished: Oct 11, 2023 09:28:07 pm
NIA Raids: 6 राज्यों में 20 ठिकानों पर छापेमारी में NIA को कई अहम सबूत मिले हैं। ये कार्रवाई PFI से जुड़े मामले में की गई है।
NIA Raids
NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने बुधवार को देशव्यापी छापेमारी अभियान चलाया था। जांच एजेंसी को इस कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। NIA को PFI से जुड़े बिहार के फुलवारी शरीफ आतंकी साजिश मामले में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यूपी, बिहार समेत 6 राज्यों के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।