National
NIA recovered car used in ID smuggling case related to Babbar Khalsa terrorist Harvinder Singh Rinda | बब्बर खालसा के आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा (Rinda)से जुड़े आईडी तस्करी मामले में इस्तेमाल कार NIA ने की बरामद

नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2024 08:44:30 pm
आईईडी, विस्फोटक और असलहा ले जाने के मामले में इस्तेमाल की गई थी कार।
अनुराग मिश्रा।नई दिल्ली: राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने उस कार को बरामद कर लिया जिससे मई साल 2022 में विस्फोटक पदार्थ की तस्करी की गई थी। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर PB29R-8889 है। आईईडी, असलहा और विस्फोटक हरियाणा के मधुबन इलाक़े के बसतारा टोल प्लाज़ा से ज़ब्त किए गए थे। इस केस में बब्बर खालसा के आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा से जुड़े चार लोगों को हिरासत में लिया गया था।