‘सुहागन चुड़ैल’ बनीं निया शर्मा के छूटे पसीने, एक्ट्रेस के लिए चैलेंजिंग था ये स्टंट, बोलीं- ‘ बेहद नर्वस थी…’

नई दिल्ली. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा की पॉपुलैरिटी देखते ही देखते बढ़ती ही जा रही है. एक्ट्रेस का हर अंदाज फैंस का दिल जीत लेता है. इन दिनों वह फैंटसी शो ‘सुहागन चुड़ैल’ में नजर आ रही हैं. इस शो में कुछ सींस करना उनका लिए काफी चैलेंजिंग रहा है.
निया शर्मा ने अपने इस शो ‘चुड़ैल’ में अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए कई ‘हार्नेस स्टंट सीन’ किए है, जिन्हें देखकर लगता है कि एक्ट्रेस के लिए ऐसे सीन करना आसान नहीं रहा होगा. अब खुद निया ने इस बात का खुलासा किया है कि ‘चुड़ैल की भूमिका में ये सीन करना उनके लिए काफी चैलेंजिंग है.
आदर्श बहू बनकर मिली पॉपुलैरिटी, फिल्मों में आते ही तोड़ी इमेज, बोलीं-‘ कभी नहीं सोचा था लीड एक्ट्रेस बनूंगी’
अपने रोल के बारे में निया ने किया खुलासानिया का कहना है कि इस शो में जो किरदार वो निभा रही हैं, उसे प्ले करते हुए उन्हें काफी मजा आ रहा है. वह अपने किरदार को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस का ये किरदार काफी पसंद भी किया जा रहा है.
आसान नहीं था स्टंट सीन करनाअपने शो में किए कुछ सीन के बारे में खुलासा करते हुए निया ने कहा, ‘सबसे बेहतरीन हिस्सों में से एक है ‘हार्नेस स्टंट’ सीन करना. आप मुझे हार्नेस इक्विपमेंट के जरिए पेड़ों पर बैठे, हवा में उड़ते और यहां तक कि अपने शिकार पर हमला करते देखेंगे. शुरू में, एक्ट्रेस फिजिकली रूप से ‘हार्नेस स्टंट’ को लेकर थोड़ी नर्वस थीं. लेकिन अब उन्हें इसे शूट करने में मजा आ रहा है, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना और ऐसी चीजें करना जो उन्होंने पहले कभी नहीं की, यही एक एक्टर के रूप में उनका पैशन है.
बता दें कि निया के इस ‘सुहागन चुड़ैल’ के किरदार और शो के अलौकिक रोमांच की खूब राहना हो रही है. सुहागन चुड़ैल के किरदार में निया शर्मा चुड़ैल निशिगंधा के रोल में, देबचंद्रिमा सिंघा रॉय दीया के किरदार में और जैन इबाद खान मोक्ष की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
Tags: Nia Sharma, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 21:14 IST