Rajasthan
NIA’s wanted Lakhbir Singh supplies arms to Lawrence gang | लॉरेंस गैंग हथियार सप्लाई को करता है एनआईए का वांटेड लखबीर सिंह
जयपुरPublished: Feb 21, 2023 11:01:14 pm
खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा कनाडा में रहकर लॉरेंस गैंग को हथियार उपलब्ध करवाता है। एनआईए ने कुछ महीनों पहले ही लांडा पर 15 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। सूत्रों के मुताबिक लांडा कनाडा में हैं और वह पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई से संपर्क में है। पाकिस्तान से भारत में ड्रग व हथियार सप्लाई में उसका नाम सामने आ चुका है।
खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा कनाडा में रहकर लॉरेंस गैंग को हथियार उपलब्ध करवाता है। एनआईए ने कुछ महीनों पहले ही लांडा पर 15 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। सूत्रों के मुताबिक लांडा कनाडा में हैं और वह पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई से संपर्क में है। पाकिस्तान से भारत में ड्रग व हथियार सप्लाई में उसका नाम सामने आ चुका है।