Sports
Nicholas Pooran half century West Indies win consective T20Is for the first time against India | IND vs WI : वेस्टइंडीज ने भारत को लगातार दूसरे टी20 में हराया, गुयाना में 2 विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्लीPublished: Aug 07, 2023 06:36:44 am
वेस्टइंडीज के विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। पूरन ने 40 गेंद में 67 रन की पारी खेली और विंडीज़ ने भारत द्वारा दिये गए 153 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
India vs West Indies 2nd T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर करेबियाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 2 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है जब वेस्ट इंडीज ने भारत को एक के बाद एक लगातार दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले हराए हैं।