एक ही मैच में 8 छक्के ठोक निकोलस पूरन बन गए T20 WC 2024 के सिक्सर किंग, टॉप-5 में कितने भारतीय?

हाइलाइट्स
निकोलस पूरन ने अकेले अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ही 8 छक्के ठोक दिए.कुल चार मैचों में 13 छक्कों के साथ पूरन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक हुए मैच लो स्कोरिंग रहे.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी 20 टीमें अपने लीग स्टेज के मैच खेल चुकी हैं. 20 जून से टॉप-8 टीमों के बीच सुपर-8 की जंग शुरू होने जा रही है. टी20 को चौकों और छक्कों का खेल माना जाता है. हालांकि अमेरिका की पिचों पर हुए लो स्कोरिंग मैचों के दौरान इस बार फैन्स को मैदान पर धूम-धड़ाके से थोड़ा महरूम रहना पड़ा. मन में फिर भी यह सवाल उठना लाजमी है कि लीग स्टेज के मैचों के बाद किस टीम के खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाए? टॉप-10 में भारत के कुल कितने खिलाड़ी हैं? आइये हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में सभी टीमों ने कुल चार-चार मैच खेले हैं. सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं. उन्होंने चार पारियों में 13 छक्के अपने नाम किए. अमेरिका के एरोन जॉनसन भी 13 छक्के लगाकर इस फेहरिस्त में संयुक्त रूप से नंबर-1 हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने 10-10 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में नंबर-5 पर ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने कुल 9 छक्के लगाए.
किसने लगाए सबसे ज्यादा चौके?अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 17 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हेड के बैट से कुल 14 चौके आए. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं. दोनों प्लेयर्स ने 13-13 चौके लगाए. अमेरिका के एंड्रीस गौस भी 12 चौकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
टॉप-5 में कितने भारतीय?अगर छक्के लगाने वाले प्लेयर्स की टॉप-5 लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें एक भी भारतीय का नाम नजर नहीं आता है. इसी तर्ज पर टी20 वर्ल्ड कप में टॉप-5 चौके लगाने वाले प्येर्स की लिस्ट में भी किसी भारतीय प्लेयर का नाम नजर नहीं आता है. यहां तक कि टॉप-10 चौके और छक्के लगाने वाले बैटर्स में कोई भारतीय नहीं है. भारत ने कुल तीन मैच खेले हैं. यह सभी मैच लो स्कोरिंग रहे. लिहाजा चौकों और छक्कों के मामले में टीम इंडिया फिसड्डी ही साबित हुई है.
Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket Team, Nicholas Pooran, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 22:19 IST