Nick Jonas reveals he has a lovemaking playlist says It is important to play good songs while making out | निक जोनस ने प्रियंका संग बेड रूम में रोमांस के लिए बना रखी है अलग प्लेलिस्ट, बताया कौन से गानें हैं शामिल

जीक्यू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जब उनसे गानों को लवमेकिंग के दौरान इस्तेमाल किए जाने पर जब सवाल पूछा गया तो निक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये ज्यादा तारीफ हो गई। एक अच्छी प्लेलिस्ट होना जरूरी है। मेरे पास भी अपनी एक लवमेकिंग प्लेलिस्ट है। हालांकि मैं इस प्लेलिस्ट में अपने गाने शामिल नहीं करता हूं। ये काफी अलग है। मैं चाहूंगा कि कोई और अपने अनुभव के लिए मेरे गानों का इस्तेमाल करें।’
प्रियंका चोपड़ा और निक की गिनती रोमांटिक कपल्स में होती है। ये एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी तरह इनकी लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक थी। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पहली बार निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के बारे में उनकी को-स्टार ग्रामस रोजर्स को मैसेज भेजा था। निक ने लिखा था-प्रियंका चोपड़ा बहुत खूबसूरत हैं। इसके बाद निक ने प्रियंका चोपड़ा को ट्विटर पर मैसेज भेजा था। उन्होंने मैसेज में लिखा- हमारे कुछ कॉमन दोस्त कह रहे हैं कि हम दोनों को मिलना चाहिए। ये मैसेज उन्होंने 8 सितंबर 2016 को प्रियंका को किया था।

इसके बाद मई 2017 वाले मेट गाला में दोनों दोस्त के तौर पर रेड कार्पेट पर साथ आए थे। ये पहला मौका था जब प्रियंका-निक ने पब्लिक अपीरियंस दी थी। जुलाई साल 2018 में प्रियंका और निक जोनास ने सगाई कर ली। प्रियंका चोपड़ा और निक ने 2 दिसंबर 2018 को शादी का फैसला लिया। इस शादी में केवल परिवार व करीबी ही शामिल हुए थे।