‘उसी घर में शादी…’ प्रतीक बब्बर ने बताया स्मिता पाटिल के सपने का सच, प्रिया बनर्जी से कई बार चुके हैं शादी!

Last Updated:March 15, 2025, 08:28 IST
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी, 2025 को मुंबई में स्मिता पाटिल के घर में शादी की. शादी का वीडियो सामने आया जिसमें प्रतीक ने मां के सपने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं जब प्रिया से शा…और पढ़ें
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी को शादी की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @_prat)
हाइलाइट्स
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने स्मिता पाटिल के घर में शादी की.शादी का वीडियो सामने आया, जिसमें मां के सपने का जिक्र किया.प्रतीक ने कहा, यह पहली बार नहीं जब प्रिया से शादी की है.
मुंबई. प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी, 2025 को मुंबई में दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर में इंटिमेट वेडिंग की. इस मौके पर उनके पिता राज बब्बर, सौतेले भाई राज बब्बर और बहन जूही बब्बर शामिल नहीं हुई. हालांकि प्रतीक ने दावा ने किया कि उनकी फैमिली और दोस्त मौजूद थे. अब, एक महीने बाद, उनकी शादी का वीडियो सामने आया है! इस वीडियो में प्रतीक और प्रिया के कुछ अनदेखें और खुशहाल पल दिखाए गए हैं. वीडियो में प्रतीक ने बताया कि उन्हें अपनी मां स्मिता पाटिल का सपना आया था, जिसमें उन्होंने प्रिया से कहा था कि उन्हें उनके घर ‘रॉक क्लिफ’ में शादी करनी चाहिए.
प्रतीक बब्बर ने शादी के वीडियो में कहते हुए सुने जा सकते हैं, “हमे मेरी मां का सपना आया था. मुझे लगता है कि मेरी मां ने प्रिया से कहा था कि हमें उसी घर में शादी करनी चाहिए, जिसमें हम रहते हैं. वह घर मेरी मां और मेरे नाना-नानी का आशीर्वाद प्राप्त है. यह पहली बार नहीं है जब हम शादी कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब हम मिले हैं. यह पहली बार नहीं है.. मैं उसका हूं और हम एक-दूसरे के हैं. यह पहली बार नहीं है.”
वायरल हो रहा प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी का वीडियो
खूबसूरत शादी का वीडियो प्रतीक के गाने ‘कैन्ट हेल्प फॉलिंग इन लव विद यू’ से शुरू होता है, जिसे वह अपनी डियर प्रिया बनर्जी के लिए गा रहे हैं. प्रिया बनर्जी फिर मेहंदी फंक्शन के दौरान वही गाना गाती हैं. प्रिया को प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान प्रतीक को मजाकिया अंदाज में आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है, और वह कहते हैं, “सदा सुहागन रहो,” जिससे मेहमान हंस पड़ते हैं.



