Rajasthan
कोबरा से भी ज्यादा जहरीला है ये सांप जो बदलता है अपना रंग! #local18 – हिंदी

August 10, 2024, 13:20 IST Rajasthan
स्नैक एक्सपर्ट महादेव पटेल के अनुसार, कुछ सांपों में रंग बदलने की क्षमता होती है, लेकिन यह क्षमता गिरगिट जैसी स्पष्ट और त्वरित नहीं होती. वे बताते हैं कि रंग बदलने की क्षमता सांपों में उनके वातावरण, तापमान, स्वास्थ्य और भावनात्मक स्थिति के अनुसार होती है.