Nidhi Chaudhary home remedies tips for cracked heels

Last Updated:November 13, 2025, 21:40 IST
Home Remedies For Cracked Heels: फटी एड़ियों की समस्या आजकल आम हो गई है. जो न केवल देखने में खराब लगती है, बल्कि दर्द और असुविधा का भी कारण बनती है. अगर आप भी फटी एड़ियों से परेशान हैं, तो आज ही अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे और पाएं एक दिन में ही फटी एड़ियों से छुटकारा. मिथिला की गृहणी निधि चौधरी ने आसान और घरेलू नुस्खे बताएं हैं.
ख़बरें फटाफट
दरभंगाः फटी एड़ियों की समस्या एक आम परेशानी है, जो न केवल सौंदर्य को प्रभावित करती है, बल्कि दर्द और बेचैनी भी देती है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो मिथिला की गृहणी निधि चौधरी द्वारा सुझाए गए ये आसान और किफायती घरेलू नुस्खे आपके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होंगे. ये नुस्खे आपको जल्द ही फटी एड़ियों से राहत दिला सकते हैं.
प्याज का पेस्टयह नुस्खा फटी एड़ियों को ठीक करने में मदद करता है. इसके लिए आपको इन सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी. 2 छोटे प्याज, 1 चम्मच बेकिंग सोडा,1 चम्मच नमक, आधा नींबू का रस, थोड़ी सी हल्दी.
जाने बनाने की विधिप्याज को साफ करके कद्दूकस करें. कद्दूकस किए हुए प्याज में बेकिंग सोडा, नमक, नींबू का रस और हल्दी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और एक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को फटी एड़ियों पर 15 मिनट के लिए लगाएं. समय पूरा होने पर गुनगुने पानी से पांव को साफ कर लें.
शैंपू का पेस्टयह नुस्खा भी एड़ियों को मुलायम बनाने में असरदार है. इसके लिए सामग्री. 1 शैंपू (किसी भी ब्रांड का), 1 चम्मच बेकिंग सोडा, आधा चम्मच नमक, आधा नींबू का रस,
जाने बनाने की विधिएक बर्तन में शैंपू लें. इसमें बेकिंग सोडा, नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इस तैयार पेस्ट को फटी एड़ियों पर 10 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद गुनगुने पानी से पांव को धो लें.
ये हैं जरूरी सुझावबेहतर नतीजों के लिए इन नुस्खों को हफ्ते में कम से कम तीन बार दोहराएं. फटी एड़ियों से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से मॉइश्चराइजर या वैसलीन का उपयोग करें. पांव को गुनगुने पानी से साफ करने से एड़ियां नरम होती हैं.
Amit ranjan
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
November 13, 2025, 21:40 IST
homelifestyle
Tips: फटी एड़ियों से एक दिन में पाएं छुटकारा! अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे



