Nigeria President Bola Ahmed Tinubu| Nigeria President luxury life| Nigeria President 100 crore private plane| Nigeria poverty| Nigeria muslim christian dispute| Nigeria President business| Nigeria President family

Last Updated:November 02, 2025, 06:31 IST
नाइजीरिया जैसे गरीब देश के राष्ट्रपति बेशुमार दौलत इंजॉय करते हैं. उनका 100 करोड़ का प्राइवेट जेट विवादों में रह चुका है. इसके अलावा उनके पास 30 महंगी कारों के आलीशान कलेक्शन के साथ कई और लग्जरी हैं.
नाइजीरियाई राष्ट्रपति की नेटवर्थ
अबुजा: नाइजीरिया में लंबे समय से दो समुदायों के बीच में हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इस देश में इस्लामिक कट्टपंथी, ईसाइयों पर आत्याचार कर रहे हैं. उन्होंने वादा किया है कि वो ईसाइयों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएंगे. नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे अधिक आबादी वाला देश है. ये दुनिया के सबसे गरीब मुल्कों में गिना जाता है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां 60 प्रतिशत आबादी पूर्ण गरीबी में रहती है, यानी उन्हें घर, खाना और कपड़े तक नहीं मिलते. ऐसे देश के राष्ट्रपति के पास हैरान कर देने वाली लग्जरी और दौलत है.
Private Plane पर हुआ था बवाल
नाइजीरिया में राष्ट्रपति बोला अहमद टिनूबू के प्राइवेट जेट को लेकर जबरदस्त बवाल हो चुका है. उनके इस प्लेन की कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जाती है. सिर्फ यही नहीं टिनूबू जिंदगी की कई लग्जरीज इंजॉय करते हैं. टीनूबू राजनीति के अलावा बिजनेस की दुनिया में भी नाम कमा चुके हैं. ब्रिटेन, अमेरिका समेत दुनिया भर के कई देशों में उनकी कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें हवेलियों से लेकर शॉपिंग मॉल्स तक शामिल हैं.
क्या-क्या हैं शौक?
दुनिया के सबसे अमीर राजनेताओं में गिने जाने वाले टीनूबू की लाइफस्टाइल को लेकर खूब चर्चाएं रहती हैं. उन्हें लग्जरी कारों का बहुत शौक हैं और उनके कलेक्शन में 30 महंगी कारें शामिल हैं. वो अबुजा में एक आलीशान मेंशन में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हवेली की कीमत 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.
कितनी है कमाई?
टीनूबू की कमाई का मुख्य सोर्स उनके बिजनेस हैं और इसके अलावा उन्हें बतौर राष्ट्रपति भी सैलरी मिलती है, जो कि सालाना 25 लाख रुपए बताई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिनूबू दुनिया भर में फैले अपने बिजनेस के जरिए साल में 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर लेते हैं. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीनूबू नेटवर्थ करीब 586 करोड़ रुपए है.
First Published :
November 02, 2025, 06:31 IST
homeworld
गरीब देश के राष्ट्रपति की लग्जरी लाइफस्टाइल, 100 करोड़ का प्राइवेट जेट



