Rajasthan
Nigerian fraudster arrested by Rajasthan Police, government schemes, rajasthan news | जर्मनी का डॉक्टर बनकर महिला से दोस्ती की, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर देकर लाखों रुपए ठगे
जयपुरPublished: May 01, 2023 02:38:15 pm
एसओजी गिरफ्त में आया नाइजीरियाई जालसाज आवाज बदल ठगी करता था। एसओजी की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ऐप के जरिए खुद की फोटो भी एडिट कर ली थी और फिर जर्मनी का डॉक्टर बनकर पीड़ित महिला से दोस्ती की।
जयपुर। एसओजी गिरफ्त में आया नाइजीरियाई जालसाज आवाज बदल ठगी करता था। एसओजी की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ऐप के जरिए खुद की फोटो भी एडिट कर ली थी और फिर जर्मनी का डॉक्टर बनकर पीड़ित महिला से दोस्ती की। नाइजीरियाई निवासी आरोपी ऑबी एलेक्स सैम्युल और उसकी दीमापुर (नागालैंड) निवासी महिला मित्र हिनोटॉली ने पश्चिम बंगाल के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके दस्तावेज से बैंक खाते खुलवाए। साथ ही ठगी के लिए ओडिशा के लोगों के दस्तावेज से मोबाइल सिम कार्ड खरीदे थे।