Nijjar dispute: Canada did not get support from friendly countries | निज्जर विवादः भारत विरोधी रुख पर कनाडा को नहीं मिला मित्र देशों का साथ

जयपुरPublished: Sep 20, 2023 11:27:17 pm
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर के हत्या मामले में भारत पर लगाए गए गंभीर आरोपों से उसके जी7 सहयोगी देशों ने किनारा कर लिया है।
,
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर के हत्या मामले में भारत पर लगाए गए गंभीर आरोपों से उसके जी7 सहयोगी देशों ने किनारा कर लिया है। अमरीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के इंटेलीजेंस संगठन ‘फाइव आइज’ द्वारा मामले में चिंता जताए जाने के बावजूद जी7 देशों ने अपने संयुक्त वक्तव्य में इसका कोई जिक्र नहीं किया है। ये बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से जारी किया गया। अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले में जी7 देशों ने ट्रूडो की सप्ताह भर से ज्यादा चली पैरवी पर कोई ध्यान नहीं दिया। ट्रूडो की ओर से की जा रही लॉबीइंग में उनसे निज्जर की हत्या को भारत के साथ सरकार के उच्चतम स्तर पर उठाने और एक संयुक्त बयान जारी कर इसे अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन बताते हुए निंदा करने के लिए कहा गया था। हालांकि संबंधित देशों ने कहा है कि दावे की गहराई से जांच होनी चाहिए।