Nikhil Siddhartha And Pallavi Sharma Are Now Parents Welcomed A Baby B | Breaking: पापा बने तेलुगु एक्टर निखिल सिद्धार्थ, बेटे की पहली तस्वीर आई सामने
हैदराबाद में हुआ जन्म
प्यार से लोग एक्टर को सिद्धार्थ बुलाते हैं। उनकी पत्नी ने हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। फिलहाल उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की टीम ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है।
Samantha Ruth Prabhu को फिर याद आए नागा चैतन्य, बोलीं- जब तलाक हुआ था तब मेरी हालत…
सिद्धार्थ के बेटे की तस्वीर
इस फोटो में सिद्धार्थ अपने बेटे को किस करते दिख रहे हैं। कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी पल्लवी की गोदभराई हुई थी। इसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। सिद्धार्थ और पल्लवी की शादी लॉकडाउन के बीच 2020 में हुई थी।
Congratulations to @actor_Nikhil Garu and Pallavi Garu on being blessed with a baby boy ❤️
This bundle of joy will bring more happiness to your lives ✨ pic.twitter.com/FttBePyS9c
— Abhishek Agarwal Arts (@AAArtsOfficial) February 21, 2024
सिद्धार्थ ने ‘कार्तिकेय’, ‘कार्तिकेय 2’, ‘स्पाई’ और ‘किरिक पार्टी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनका काम लोगों को पसंद आता है और उनके लाखों फैंस हैं। सिद्धार्थ और उनके परिवार को हमारी टीम की ओर से ढेरों शुभकामनाएं।