अब यातायात नियम तोडे तो मोबाइल पर आएगा चालान का मैसेज,पाली पुलिस को मिली यह खास दो इंटरसेप्टर बाइक

Last Updated:March 02, 2025, 14:37 IST
Pali News: पाली ट्रैफिक पुलिस को दो इंटरसेप्टर बाइक यानि नाइट विजन स्पीड गन बाइक मिली है. अत्याधिकन सुविधाओं से लेंस इस बाइक के जरिए दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में भी तेज स्पीड से जा रहे वाहन चालकों के …और पढ़ेंX
हाई तकनीक से चलान काटते पुलिस कर्मी
आप अगर पाली शहर में रहते है तो अब सावधान हो जाए यातायात नियमो की अनदेखी आपको भारी पड सकती है.पाली की यातायात पुलिस पूरी तरह से अब हाइटेक हो चुकी है. अब यातायात नियमो की पालना नही करने पर आपको रोक टोक नही की जाएगी. बल्कि सीधा आपके घर ऑनलाइन चालान पहुंच जाएगा. पाली ट्रैफिक पुलिस को अब दो इंटरसेप्टर वाहन मिल चुके है. जिससे अब ऑनलाइन चालान कटने के साथ ही उसक वाहन चालक के मोबाइल पर चालान का मैसेज पहुंच जाएगा.
पाली ट्रैफिक पुलिस को दो इंटरसेप्टर बाइक यानि नाइट विजन स्पीड गन बाइक मिली है. अत्याधिकन सुविधाओं से लेंस इस बाइक के जरिए दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में भी तेज स्पीड से जा रहे वाहन चालकों के चालान काटे जा सकेंगे. इनका उपयोग हाइवे से लेकर शहरी क्षेत्र में किया जाएगा.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है यह बाइक खास बात यह है कि चालान काटने को लेकर अब ट्रैफिक पुलिस आपसे उलझेगी नहीं है. सीधे मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आएंगा. चालान की राशि नहीं भरने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. ऑफिस में लगे पीसी सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सकेगी. इस लेजर गन में ऑप्टिकल जूम लैस से बेहतर रिजोलेशन की फोटो एवं विडियो मिल सकेंगे. वाईफाई फील्ड प्रिटिंग फंक्शन की सुविधा से लैस है.
तंगग गलियो में भी ले जाया जा सकेगा बाइक कोलेजर गन द्वारा न्यूनतम 5 मीटर से अधिकतम 1600 मीटर की दूरी से खुद ही फोकस किया जा सकता है. ऑटो ब्राइटनेस कन्ट्रोल से डे-टाईम में कार्रवाई की जा सकेगी.बाइक पर लगी लेजर गन नाइट विजन से युक्त है. बाइक को तंग गलियों में भी ले जाना सुविधाजनक रहेगा. इंटरसेप्टर पर लगा कैमरा वाहन के ओवर स्पीड में होने की स्थिति में ऑनलाइन चालान जनरेट कर मोबाइल पर भेज देगा. जिससे अब लोगो को रोकने की जरूरत नही पडेगी और इससे अब पाली के लोगो में यातायात नियमो के प्रति जागरूकता भी बढेगी.
सड़क हादसों में कमी लाना उद्देश्यपाली यातायात पुलिस प्रभारी हिंगलाजदान चारण ने बताया कि दो बाइक प्राप्त हुई है. सड़क हादसों में कमी लाना उद्देश्य है. इसके जरिए शहरी क्षेत्र में ओवर स्पीड चलने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए चालान काटे जा सकेंगे. जिससे की वाहन चालक गाड़ी ओवर स्पीड चलाने से बचे और सड़क हादसे भी कम हो.
First Published :
March 02, 2025, 14:37 IST
homerajasthan
अब यातायात नियम तोडे तो मोबाइल पर आएगा चालान का मैसेज, जानें वजह