सूरीनाम पारामारिबो के रिशेल्यू गांव में चाकू हमले में नौ लोगों की मौत.

Last Updated:December 29, 2025, 06:08 IST
सूरीनाम में पारामारिबो के पास रिशेल्यू गांव में 43 वर्षीय पुरुष के चाकू हमले में नौ लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच बच्चे शामिल हैं. राष्ट्रपति जेनिफर गीरलिंग्स-सिमंस ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है.
प्रतिकात्मक तस्वीर
सूरीनाम की राजधानी पारामारिबो के निकट रिशेल्यू गांव में एक भयावह चाकू हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक यह घटना कमेविज्ने जिले में हुई, जो पारामारिबो से लगभग 25 किलोमीटर (15 मील) पूर्व में स्थित है. पुलिस के अनुसार हमलावर एक 43 वर्षीय पुरुष था, जिसने अपने बच्चों और मदद करने आए पड़ोसियों पर चाकू से हमला किया.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शव कई घरों में मिले. पड़ोसियों ने बताया कि हमला फोन पर पत्नी से झगड़े के बाद शुरू हुआ. हमलावर अपनी पत्नी से अलग रहता था. जब पत्नी ने कहा कि वह बच्चों को लेने खुद नहीं आएगी, बल्कि किसी और को भेजेगी, तो गुस्साए हमलावर ने पहले अपने बच्चों पर हमला किया और फिर पड़ोसियों के घरों में घुसकर उन पर वार किए.
सूरीनाम पुलिस के बयान में कहा गया है कि मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमलावर ने हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद गिरफ्तारी के दौरान वह घायल हो गया. फिलहाल वह पारामारिबो के एक अस्पताल में इलाज करा रहा है. पुलिस ने बताया कि हमले में एक छठा बच्चा और एक वयस्क गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस दिल दहला देने वाली घटना पर सूरीनाम की राष्ट्रपति जेनिफर गीरलिंग्स-सिमंस ने अपनी फेसबुक पोस्ट में प्रतिक्रिया दी.
लगातार बढ़ रही क्राइम
उन्होंने डच भाषा में लिखा कि हमलावर ने अपने बच्चों और पड़ोसियों की जान ले ली. राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुख की घड़ी में ताकत मिलने और सांत्वना की कामना की. सूरीनाम दक्षिण अमेरिका का सबसे छोटा स्वतंत्र देश है, जो पूर्व में नीदरलैंड की कॉलोनी था. इसकी आबादी लगभग छह लाख है. पारंपरिक रूप से क्षेत्र में हत्या की दर सबसे कम रहने वाले इस देश में 2024 में अपराध में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई.
थिंक टैंक इनसाइट क्राइम के आंकड़ों के अनुसार 2024 में हत्या दर प्रति लाख आबादी पर 30 तक पहुंच गई, जो पहले के वर्षों की तुलना में काफी अधिक है. यह हमला सूरीनाम के लिए बेहद चौंकाने वाला है, क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर हिंसात्मक घटनाएं दुर्लभ हैं. पुलिस जांच जारी है और हमलावर के मकसद की गहन पड़ताल की जा रही है. इस घटना ने पूरे देश में शोक की लहर दौड़ा दी है और घरेलू विवादों से उत्पन्न हिंसा पर चिंता बढ़ा दी है. शोकाकुल परिवारों के लिए पूरे राष्ट्र की संवेदनाएं हैं.
About the Authorसंतोष कुमार
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
First Published :
December 29, 2025, 06:04 IST
homeworld
बीवी से फोन पर हुई लड़ाई, फिर शख्स ने खोया आपा, अपने बच्चों संग 9 की कर हत्या



