Entertainment
Nirahua and Aamrapali Dubey meet with Baba Bageshwar | Baba Bageshwar से लंदन में मिले निरहुआ और आम्रपाली, हर-हर महादेव बोलकर गाए गाना

मुंबईPublished: Jul 24, 2023 07:03:31 pm
Nirahua And Aamrapali With Baba Bageshwar: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे बागेश्वर धाम जा पहुंचे। इससे पहले रवि किशन और मनोज तिवारी बागेश्वर धाम पहुंचे थे। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं, आखिर क्या बात है जो भोजपुरी एक्टर्स बागेश्वर बाबा से मिल रहे हैं?
बाएं से निरहुआ बीच में बागेश्वर बाबा दाएं में आम्रपाली दुबे
Nirahua And Aamrapali With Baba Bageshwar: इन दिनों बाबा बागेश्वर सुर्खियों में बने हुए हुई हैं। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो खूब वायरल होते हैं। बाबा से मिलने अक्सर कोई न कोई बड़ा सेलिब्रिटी मिलने आते रहते हैं। हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ अपने साथ आम्रपाली दुबे को लेकर बागेश्वर धाम जा पहुंचे। इस दौरान निरहुआ ने बाबा के लिए स्पेशली गाना भी गाया, जिसे सुन कर बाबा बेहद खुश हो गए।